नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। इस संबंध में मड़वा गांव निवासी सुमीत चौधरी, पिता अरुण चौधरी ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
अपने आवेदन में सुमीत चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह खेत के लिए खाद लेने चौक जा रहा था, तभी गांव के ही बुआ कुंवर, रोहित कुंवर और निलेश कुंवर (पिता स्व. गणेश) ने मोटरसाइकिल रोककर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बुआ कुंवर के चचेरे भाई कन्हैया कुंवर (पिता बिकाश कुंवर) एवं अन्य लोगों ने भी मिलकर बुरी तरह पिटाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि बुआ कुंवर के हाथ में हथियार था, जिसकी मार से उनकी नाक गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस मामले में झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।