5
(1)

भक्ति और अध्यात्म से सराबोर माहौल, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

बिहपुर : बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में मंगलवार से शुरू हुए नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। महायज्ञ में श्रद्धालु महिला-पुरुषों की बड़ी संख्या उमड़ी हुई है और यज्ञ मंडप की परिक्रमा के दौरान क्षेत्र भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गया है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति अवधिकशोर राय, सचिव डा. निरंजन कुंवर, कोषाध्यक्ष समरेंद्र कुमार और आयोजन संयोजक अजय उर्फ लाली कुंवर ने बताया कि महायज्ञ मंडप में 21 विद्वान और प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में हवन, पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार किए जा रहे हैं, जो सम्पूर्ण क्षेत्र को एक भक्तिमय वातावरण में रंग रहे हैं।

गुरुवार को कथावाचिका गौरी गौरांगी के प्रवचन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने अमृतपान किया। आयोजन के संयोजक अजय उर्फ लाली कुंवर, उप संयोजक जीवन चौधरी, राजेश कुमार, गोपीकृष्ण झा, मनोज भारद्वाज, विलाश कुंवर, डोमी मंडल और नाथो राय ने बताया कि शुक्रवार को उपनयन संस्कार होगा और शनिवार की देर शाम एकादशी का उद्यापन नि:शुल्क आयोजित किया जाएगा।

12 फरवरी तक चलने वाला अखंड रामधुन भी जारी रहेगा। रासलीला और कथावाचिका गौरी गौरांगी के प्रवचन 8 फरवरी तक होंगे, जबकि कथावाचक प्रेमभूषण महाराज के प्रवचन 9 से 12 फरवरी तक अपराह्न चार बजे से शाम सात बजे तक होंगे।

शाम सात से नौ बजे तक भजन और रात नौ से बारह बजे तक रासलीला का आयोजन होगा। महायज्ञ के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। लोग यहाँ लगे मेले में तारामांची झूला, मौत का कुआं, सर्कस, ब्रेक डांस, जादू और अन्य खेलों का आनंद भी ले रहे हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: