


नवगछिया । माह ए रमजान में शुरू हुए खत्म कुरान की मुकम्मल कुरान शरीफ की खत्म तरावीह की नमाज अदा की गई। तरावीह की नमाज मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के शिक्षक हाफिज काडी तारीक अनवर के दूारा सुनाई गई। तरावीह के समापन पर बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पानी, तेल, धागा लेकर दम (फिकवाने) पहुंचे थे। मौके पर बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान में मुकम्मल कुरान शरीफ को सुनना साहबे कराम की सुननत है। तरावीह के समापन के मौके पर जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, इरफ़ान आलम, कर्रार खॉ, ऐनामुल आलम, गुलाम पंजतन, मेहरबान फरीदी, मंजूर आलम आदि मौजूद थे।
