


नवगछिया प्रखंड को नया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिल गया है। शुक्रवार को प्रमोद कुमार ने बीआरसी कार्यालय पहुंचकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) के पद पर विधिवत योगदान दिया। इसके पहले वे बिहपुर प्रखंड में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

प्रमोद कुमार के योगदान देने पर बीआरसी परिसर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर कई शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। बीईओ ने पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कही।
