रविवार को बिहपुर पुलिस व स्वजनों ने मड़वा गांव से अपहृत विवाहिता का शव को जयरामपुर दियारा के कुछ दूर कोसी नदी किनारे से बरामद कर लिया। शव के मोटे कपड़े से लिपटा हुआ था बता दें कि अपने पति के अवैध संबंध के विरोध करने पर आठ जुलाई की रात में प्रखंड के मड़वा गांव में विवाहिता शिखा कुमारी उर्फ सुग्गी को शादी की नीयत से अगवा किया गया था। विवाहिता की हत्या की नीयत अगवा किए जाने की आशंका को लेकर उसके पिता खरीक के तेलघी गांव निवासी विनय सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में नामजद दो आरोपी विवाहिता की चचेरी सास मड़वा निवासी रंजु देवी व च्चेरे देवर शिवम राय को गिरफ्तार कर शुक्रवार जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामेले का मुख्य आरोपी लापता विवाहिता के पति अमित उर्फ नेपाली राय समेत जयरामपुर गांव का एक अन्य आरोपी अमरेश धरी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। विवाहिता की हत्या कर उसे नदी में फेंक देने की आशंका को देखते हुए बिहार पुलिस के साथ लापता विवाहिता के परिजनों ने थानाक्षेत्र के नाव से गंगा व कोसी नदी समेत दोनों पैदल घूम घूमकर दियारों में तलाशी में जुटे हुए थे।बता दें कि लापता विवाहिता शिखा की छोटी बहन काजल शादी भी इसी वर्ष जनवरी माह में मई में ही उसके चचेरे देवर शिवम राय से हुई है। कुछ दिन पूर्व काजल को भी उसके ससुरालवालों ने उसके सारे जेवर अपने स रखकर उसे मायके भेज दिया था। शिखा को अगवा कर हत्या की आशंका को लेकर दर्ज प्राथिमकी में शिखा की छोटी बहन काजल का पति शिवम राय भी नामजद इधर मुख्य आरोपी विवाहिता के पति के रिश्तेदारों के पास भी पुलिस विवाहिता व आरोपी की तलाश में पहुंच रही है। मामलू हो कि खरीक प्रखंड के तेलपी निवासी विनय सिंह की बड़ी पुत्री शिखा उर्फ मुर्गी 20 वर्ष की शादी करीब एक वर्ष पूर्व मडवा गांव के अमित उर्फ नेपाली राय से हुई थी शादी के कुछ माह बाद ही शिखा को ता चल गया कि उसके पति का घर में ही एक करीबी महिला रिश्तेदार से अवैध संबंध है। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शिवा स्वजनों को आशंका है कि अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति समेत अन्य आरोपियों ने शिया को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दिया है।। ने बताया कि इस घटना की गहनता से पड़ताल जारी है।