बिहपुर प्रखंड के प्रा. वि. जबदर टोला औलियाबाद में मध्याह्न भोजन के दौरान कक्षा दो की छात्रा पल्लवी कुमारी की थाली में कीड़ा निकल गया। इस बात की जानकारी मिलते ही कई अभिभावक स्कूल पहुंच गए। हालांकि, अन्य किसी बच्चे की थाली में कीड़ा नहीं मिला।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूजा कुमारी ने तुरंत विभागीय अधिकारी और बिहपुर सीएचसी को सूचित किया। सूचना मिलते ही सीएचसी से सीएचओ भीम सिंह सैनी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्कूल पहुंचकर उक्त छात्रा समेत सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया, जिसमें सभी बच्चे ठीक पाए गए।
मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड मध्याह्न भोजन साधनसेवी कृष्णा प्रखर और डीपीएम/एमडीएम मनोज कुमार भी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने छात्रा समेत सभी बच्चों से बात की और अभिभावकों ने भोजन की गुणवत्ता में सुधार की मांग की।
सभी बच्चों को लगभग चार घंटे से अधिक डॉक्टर की निगरानी में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई। जांच में पाया गया कि कीड़ा संभवतः खाना परोसने के दौरान थाली में गिरा होगा, क्योंकि वह गला या पका प्रतीत नहीं हो रहा था।
डीपीएम/एमडीएम मनोज कुमार ने मौके पर मौजूद अभिभावकों से अपने बच्चों को खाली पेट स्कूल न भेजने की अपील की और स्कूल की रसोईया को रसोईघर, बर्तन, और थालियों की साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भोजन को चखने वाले शिक्षक से बात कर चखनी पंजी भी देखी।