5
(1)

लोगों ने की मुये मुबारक की जियारत

नवगछिया। बिहपुर स्थित खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सोमवार को जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर जलसा का आयोजन किया गया। खानका परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और सुबह से ही लोग इसमें शामिल होने के लिए उमड़ने लगे।

जलसे की शुरुआत कुरान खानी से हुई, जिसके बाद सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी और नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो वसल्लम के जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी ने अपने तकरीर में कहा कि पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो वसल्लम ने अपना जीवन भटके हुए लोगों को सही राह दिखाने में बिताया और हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर गरीब और लाचार लोगों की मदद करनी चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज काडी तारीक अनवर ने तिलावत-ए-कुरान से की, जबकि मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नात शरीफ सुनाया। इस दौरान लोगों को पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो वसल्लम के पवित्र मुये मुबारक की जियारत कराई गई।

मौके पर कर्रार खॉ, रहबर खॉ, जिप मोईन राईन, रहनुमा खॉ, इरफान आलम, मो. ऐनामुल, बुशमस फरीदी, गुलाम पंजतन, जौहर फरीदी, मेहरबान फरीदी, जावेद खॉ और जावेद सहित कई अकीदतमंद उपस्थित रहे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: