


नवगछिया। बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में बारहवीं शरीफ के मौके पर हर साल की तरह जश्न ए ईद-मिलादुन्नबी पर जलसा का आयोजन 16 सितंबर को हो रहा है। इसकी सारी तैयारी पुरी कर ली गई है। खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि 12वीं शरीफ के मौके खानका परिसर में पैगंबर मो मुस्तफा सल्लाहो बसलम के पवित्र मुये मुबारक की जियारत आम लोगों को करायी जायेगी। सुबह मे कुरानखानी, सुबह 9 बजे मिलाद शरीफ, जलसा, तकरीर व नात शरीफ का आयोजन होगा।

