5
(2)

बिहपुर – बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खां फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मुस्तफा शानो शौकत के साथ शुरू हुआ .खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी व शहजादगाने बाबू हुजूर की आगबाई में इशा की नमाज के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादर पोशी ,गुल पोशी, फुल पोशी व नियाज फातिहा कर देश की खुशहाली व अमन चैन तरक्की की दुआ मांगी गई .

सज्जादानशीं ने कहाकि हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद शाह 12 बर्ष की उम्र में ही सज्जादानशीं बन गए थे हम सभी को उनके बताए हुये रास्ते पर चलना चाहिए! खानका परिषर में देर रात तक जलसा चलता रहा .उर्स के मौके पर खानका परिषर को फुलो व रंग बिरंगे लाईटो से सजाया गया था सुबह में कुरान खानी हुई .19 फरवरी को दस बजे से महफिले शमा ,कुल शरीफ व कवबाली नियाज फातिहा के बाद आम लौगो के बीच लंगर व शिरणी तकशीम की जायेगी. उर्स ए पाक में कई राज्य के मुरीदीन जायरीन पहुंचे हुए है आयोजन को सफल बनाने मे कर्रार खान ,रहबर फरीदी, रहनुमा फरीदी ,बुशमस फरीदी, रोहमा फरीदी, हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी।, हाफिज आमीर आजम, गुलाम पंजतन, मेहरबान आलम, लालू खान,हस्सान खान ,फैज , फारूक आलम नकशवंदी, आदि लोग सक्रिय थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: