बिहपुर – भागलपुर जिले से ही दो शिक्षिकाओं का चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होने के लिए हुआ है।राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा 29 मई को पत्र जारी किया गया है।जिसमें बताया सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र/सीसीआरटी नई दिल्ली के द्वारा ओरिएंटेशन कोर्स इन विथ एनईपी 2020/अभिविन्यास पाठ्यक्रम एनईपी के अनुसार दिल्ली में सात से 27 जुन तक अयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशाला के लिए राज्य के दस शिक्षक-शिक्षिकाओं के नामों की सूची जारी किया है।जिसमें बिहपुर प्रखंड से मवि लत्तीपुर में पदस्थापित शिक्षिका सुमोना रिंकु घोष का नाम भी शामिल है।
वहीं रोल आफ स्कूल्स इन कंजरवेशन आफ नेचुरल एंड कल्चरल हैरिटेज/प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में स्कूलों की भूमिका विषय पर सात से16 जून तक गुवाहाटी में कार्यशाला आयोजित होगा।इसके लिए पूरे राज्य से दस शिक्षक-शिक्षिकाओं के नामों की सूची जारी किया है।जिसमें बिहपुर प्रखंड से मवि झंडापुर में पदस्थापित शिक्षिका कुमारी अर्चणा का नाम भी शामिल है।मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में सभी राज्यों से आए हुए शिक्षकों को अपने राज्य की विशेषता जैसे कला.
संस्कृति खानपान, लोककला,पर्व-त्योहार आदि की झांकी को प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है।इस प्रकार यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए विभिन्न राज्यों से आए हुए शिक्षकों को सभी राज्यों की संस्कृति,लोककला आदि को समझने व उसके आदान-प्रदान का अवसर भी प्रदान कराती है।जिसका लाभ देश भर के बच्चों को भी अवश्य मिलेगा।सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली के द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।जिसमें देशभर के सभी राज्यों के शिक्षक भाग लेते हैं।