


बिहपुर. रेलवे स्टेशन की उपेक्षा देख रविवार को स्टेशन परिसर में सर्वदलीय नेताओं की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक बिहपुर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन में शामिल नहीं किया जाता, तब तक हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे. आंदोलन की शुरुआत दो अक्टूबर गांधी जयंती से होगी. बैठक का संयोजन राजीव गांधी पंचायती राज के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह व संचालन राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने किया. बैठक में मनोज लाल, इरफान आलम, अमन आनंद, चंदन कुंवर, अरशद अली, फिरोज समेत कई लोग मौजूद थे.
