आशुतोष की पिटाई कर हत्या मामले में आरोपित दारोगा रंजीत कुमार सहित बिहपुर थाने में प्रतिनियुक्त दो होमगार्ड और एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के बाद नवगछिया पुलिस ने फरार दारोगा रंजीत कुमार को फरारी घोषित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम दारोगा रंजीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया बिहपुर के सर्किल इंस्पेक्टर, खरीक के थाना अध्यक्ष वह अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. इधर मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने बिहपुर थाना वह घटना से संबंधित अन्य जगहों पर जाकर फॉरेंसिक जांच के लिए साक्षी भी एकत्रित किया है.
एसपी ने कहा
नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए हुए आम लोगों को आश्वस्त करना चाह रही हैं कि हर हालत आषुतोष के हत्या में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कानून हाथ में लेने वाला कोई भी हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. एसपी ने कहा कि जल्दी मामले में आरोपित रंजीत कुमार की गिरफ्तारी की जाएगी.