बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर सीएचसी में आरटीपीसीआर एंव एंटीजन से कुल 98 लोगों का कोरोना जांच किया गया. वहीं वीसीएम समशाद आलम ने बताया कि कुल दस लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गयें .
जानकारी देते हूए वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि भागलपुर के 30वर्षीय महिला ,औलियाबाद वार्ड न. 4 के 21वर्षीय महिला ,वार्ड न.10 बभनगामा के 47.वर्षीय पुरुष ,बिहपुर वार्ड न.7 से 50 वर्षीय पुरुष ,चक्ररामी नारायणपुर से वार्ड न 9 के 35 वर्षीय पुरुष झंडापुर वार्ड न 1से 20 वर्षीय पुरुष एंव 18 वर्षीय युवक बिहपुर रेलवे कर्मचारी 27 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
गोपालपुर के करचीरा गांव फूटा कोरोना बम, 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप
गोपालपुर – गोपालपुर के करचीरा गांव में मंगलवार को कोरोना बम फूटा. 125 व्यक्तियों की जांच एंटीजन किट से करने पर 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये. जिससे करचीरा गाँव में हडकंप मच गया. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने देते हुए बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को आवश्यक दवा देकर घर में कोरंटीन कर दिया गया है तथा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है.
उन्होंने बताया कि कुल 250 लोगों की जांच एंटीजन किट से तथा आरटीपीसीआर से 70 लोगों की जाँच किया गया तथा 120 लोगों को कोविशील्ड का टीका दिया गया.