रुद्र सेना संगठन द्वारा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ शोभायात्रा
बिहपुर – शनिवार को रामनवमी के अवसर पर रुद्र सेना संगठन के संयोजन में कन्या प्लस टू हाईस्कूल के मैदान से विराट शोभा यात्रा निकाला गया.शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी और हर ओर जय श्रीराम के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया.इस शोभा यात्रा में सैकड़ों युवा बाइक, कार एवं घोड़े के साथ शामिल थे.सबके सिर पर पगड़ी एवं राम नाम लिखा गमछा एवं हाथ में झंडा लिये राम नाम के धुन में मस्त दिख रहे थे.शोभा यात्रा को लोगों ने घरों की छत पर से देखा और मोबाइल पर वीडियो बनाते भी नजर आये.
शोभा यात्रा सोनवर्षा से निकल कर मड़वा महंत स्थान चौक , बाब ब्रजलेश्वरनाथ धाम परिसर,बिहपुर बजार, वर्मा सेल चौक,सोनवर्षा दोमुही चौक, बभनगामा, गौरीपुर, अमरपुर लत्तीपुर चौक होते हुये पुनः सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान पर पहुंच कर संपन्न हुआ.शोभा यात्रा में रुद्र सेना संगठन के संस्थापक सौरव कुमार चौधरी, अध्यक्ष बिट्टू चौधरी एवं जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार , विभूति चौधरी,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह, प्रभारी रजनीश सिंह , महंत नवल किशोर दास ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप,समेत ,संजय चौधरी, अंकित चौधरी,
विक्की मिश्रा, रिक्की झा, चंद्रकांत चौधरी, कल्याण झा,संजय राय ,राजपा के नेता सानतानु कुमार , सत्यम कुंवर,विकेश कुमार,संजय राय, अभय राय ,ज्ञानदेव कुमार समेत सैकड़ों युवा शामिल थे. वही शोभा यात्रा के दौरान नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ,एसडीपीओ दिलीप कुमार ,एसडीओ उत्तम कुमार समेत इंस्पेक्टर विनय कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार,परवत्ता थानाध्यक्ष पंकज कुमार ,
नदी थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ,दरोगा नवीन कुमार ,विकास कुमार आदी सक्रिय दिख रहे थे.वहीं शोभा यात्रा में सभी के जुबान पर एक ही नाम जय श्रीराम था.वहीं शोभा यात्रा में भगवान राम ,माता सीता ,लक्ष्मण व हाथ में गदा लिये हनुमान आकर्षण का केंद्र बने थे.उसके बाद संध्या में भजन गायक राजीव सिंह के द्वारा भजन संध्या में एक से एक बढ़कर भजन सुनाकर रामभक्तों का मन मोह लिया।उसके बाद रामभक्तों के बीच खिचड़ी का प्रसाद का वितरण किया गया.