5
(1)

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सम्राट चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मड़वा गांव स्थित ब्रजलेश्वरधाम पहुंचे.जहां प्रधान पुजारी संजय पांडे ने विधि विधान से जलार्पण किया।उसके बाद जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप एवं मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,सचिव श्याम राय ,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा व गोपाल चौधरी ने मंदिर के इतिहास को विस्तार से बताया साथ ही मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार को लेकर मांग पत्र सौंपा.

इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।उसके बाद बिहपुर डाकबंगला में मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी की अध्यक्षता व प्रो गौतम के संचालन में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा सवा किलो का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ,बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ,कहलगांव के विधायक पवन यादव ,पुर्व संसद अनिल यादव ,जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह आदि मौजूद थे.

वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप के अगुवाई में 40 किलो का माला पहनाकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुये सम्राट चौधरी बिहार सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर बरसे.उन्होंने कहा नीतीश कुमार मेमोरी लॉस सीएम हो गये है।उनको अब बिहार के विकास की चिंता नही है।उनको केंद्र की सरकार को हटाने की चिंता है.जनता जानती है जहां लालू जी व नीतीश जी रहेंगे वहां शराब माफिया,बालू माफिया व अपराधियों का बोलबाला होगा.

शराबबंदी पर तंज कसते हुये कहा शराब टो अब घर -घर होम डिलीवरी के द्वारा पहुंचाया जा रहा है.जनता समझ रही गई है की 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनानी है एवं 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाकर गुंडों को समाप्त करना है.अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिये।वहीं इस मौके पर नंदनी सरकार ,हरिओ मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,ई गौरव ,परमानंद राय ,सरपंच प्रमोद सिंह उर्फ लालू ,सत्यम डॉन ,पुर्व प्रमुख अरविंद चौधरी ,पुर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ,भोला कुंवर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: