


बिहपुर प्रखंड के बभनगामा में गुरुवार की सुबह एक 12 वर्षीय बच्ची बल्ब का होल्डर पकड़ लिया.जिस कारण बच्ची को करंट का झटका लगा गया.अगर बिजली की स्विच तेजी बंद नही किया जाता तो हादसा हो सकता था.वहीं घायल बच्ची की शिवानी कुमार है.परिजनों ने घायल बच्ची शिवानी को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी लाया.
