


बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के कटिहार जाने के दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या बिहपुर में प्रदेश जदयू के प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. उनके जत्थे में प्रमोद राय विस प्रभारी, प्रदेश महासचिव मुख्यालय प्रभारी रणविजय सिंह मौजूद थे. मौके पर पप्पू सिंह निषाद ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ता पूरे उत्साह से प्रदेश में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. मौके पर मनोज लाल, सुनील चौधरी, संजय कुमार सिंह, मुन्ना राही, जयजय सिंह, संजय डोकानिया, रौशन चौधरी व सिकंदर सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
