गुरुवार को बिहपुर प्रखंड में अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काे स्थापित किए गए बप्पा की सभी प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ विसर्जन हो गया ।प्रतिमा विसर्जन के पूर्व आरती कै दौरान श्रद्धालुओं ऩे बप्पा से समस्त जगत के सुख,समृद्धि, कल्याण व निरोग जीवन हेतू प्रार्थना किया।
बिहपुर बाजार में स्थापित प्रतिमा विसर्जन में सूरज कुमार,सावन झा,अभिषेक कुमार,अंशु शर्मा,नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जि़ला सचिव ज्ञानदेव कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार अंकित शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनाश कुमार,सन्नी कुमार,आशीष कुमार,मन्नू कुमार,घनश्याम,अमर कुमार,मोनू कुमार,आदित्य राज आदि समेत अन्य कई खिलाड़ी शामिल हुए।