बिहपुर:शुक्रवार से जीनस कंपनी द्वारा बिजली के पुराने मीटर की जगह बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।शुक्रवार को बिहपुर बाजार में इसका फीता काटकर उप प्रमुख इनामुल,पंसस अमन आनंद,बिजली विभाग के जेई रविशंकर कुमार,प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार व सर्किल इंचार्ज विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस मौके पर लाईनमैन छोटू कुमार समेत मानव बल व मीटर रीडर आदि की भी उपस्थिति थी।
इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अमित ने बताया कि रिचार्ज खत्म होने पर दिन के 11 बजे से एक बजे के बीच व रविवार व छुट्टियों/होलीडे के दौरान बिजली नहीं कटेगी।रिचार्ज खत्म होने पर दो दिन का समय भी मिलेगा।वहीं मीटर में एक पुश बटन है।जिसे तीन मिनट तक दबा कर रखने पर बिजली बहाल हो जाएगी।बताया गया कि लक्ष्य है कि रोजाना सौ मीटर लगाना है।प्रोजेक्ट मैनेजर अमित ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम भी है।जो पूरी तरह से सिर्फ भ्रम ही है।