मेले के तीसरे दिन बिहार राज्य के अलावे कई राज्यो से पहुंचे जायरीन
नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार पर चल रहे उर्स मेले में जियारिनों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। वहीं मेले के तीसरे दिन गुरुवार को बिहार राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल सहित कई पड़ोसी राज्यों के जायारिनें पहुंच रहे हैं। मेले में लाखों की तादात में जायरीन पहुंच रहे हैं। मेले के चारो ओर लगे तारामाची व अन्य बड़े झूले आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तरह तरह की मिठाई, आइस्क्रीम, महिला प्रतिष्ठान, यंत्र उपकरण आदि की सैकड़ो दुकानें लगी है। जमकर खरीददारी हो रहा है। वही उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर मो अजमत अली, नायब सदर मो इरफान आलम, सचिव अबुल हसन, संयुक्त सचिव असद राही एवं कोषाध्यक्ष मो सोहेब, मो सोहराब, मो जेनुल अंसारी, मो गुलशन, मो निहाल, मो फुरकान सहित आस-पास के कई गांवों के लोग व बिहपुर पुलिस प्रशासन की ओर से चौकस व्यवस्था किया गया है। वहीं लगातार दूसरे दिन नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने खुद मेले का निरीक्षण किया और उन्होंने निर्देश दिया कि मेला में लगे झुले वाले पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। सभी मुख्य गेटों पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी। ज्यादा भीड़ न लाए जिससे जियारिनों को अंदर प्रवेश करने में किसी प्रकार का दिक्कत न हो। मेले के सभी मुख्य द्वार पर पुलिस की चौकस तैनाती रहेगी। वही 14 नम्बर सड़क दुमुहि चौक सोनवर्षा व विक्रमपुर के समीप ही चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को रोकने का आदेश दिया है। जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध म हो। एनएच 31 महंत स्थान चौक पर खगरिया, बेगूसराय आदि जगहों से आने जाने जायरीनों को बिहपुर की जाने में सड़कों की बदहाली के कारण भारी जोखिम उठाना पड़ता है। महंत स्थान चौक से लेकर दुमुहि चौक सोनवर्षा तक सड़क पूरी तरह टूटी है। वही महंत स्थान चौक पर चौराहा होने के कारण वाहनों का दवाव बना रहता है। यहां पुलिस कर्मियों की तैनाती की जरूरत है। किससे किसी तरह के सड़क हादसा न हो। उर्स मेला का समापन चार मार्च को होगा।