नवगछिया। बिहपुर प्रखंड में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर महिलाओं का बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन हुआ। इसके लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र संकुल स्तर पर केंद्र बनाए गए थे। जबकि कुल 619 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा में भाग लिया। महादलित 318 दलित 171 अल्पसंख्यक 130 उपस्थित हुए। जबकि 61 नामांकित महिलाएं अनुपस्थित रही। भागलपुर साक्षरता कार्यालय से 680 का महिलाओं का लक्ष्य दिया गया था। मौके पर परीक्षा में सहयोग के लिए आरिफ हुसैन, गोविंद रजक, मो जहांगीर आलम, विनोद चौधरी, शहनाज खातून, प्रेमलता देवी, कल्पना कुमारी, अभिनन्दन कुमार रजक, मो फरीद, उपेंद्र चौधरी सहित अन्य की भूमिका मुख्य रूप से रही। वहीं मो तबरेज, चांदनी, अब्दुल कादिर ने अपने-अपने केंद्र पर मौजूद रहे। आरिफ हुसैन व विनोद चौधरी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न रही।
बिहपुर में साक्षरता परिक्षा का हुआ आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर March 18, 2024Tags: bihpur me