15 दिन बाद भी केस नही हुआ दर्ज
पीड़ित एसपी, एसडीपीओ व थाना का लगा रहे चक्कर
नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरवा गांव निवासी टुनटुन चौधरी पिता ब्रह्मदेव चौधरी ने अपने निज जमीन पर लगे कहूआ पेड़ को दबंगों द्वारा बायजबरन काटकर बर्बाद करने व विरोध करने पर ग़ोली मारकर हत्या कर देने की धमकी देने को लेकर बिहपुर थाना में आवेंदन दिया है। दिए आवेंदन में पीड़ित टुनटुन चौधरी ने लिखा है कि बिहपुर रेलवे सुगवा ढाला के समीप बिहपुर मौजा अंतर्गत थाना नम्बर 59, खाता संख्या 1036, खसरा 627, 628, 634, 637 व रकवा 4-8 है। उक्त जमीन पर कहुआ का दर्जनों पेड़ लगा हुआ है। इस बीच कहूआ के एक दर्जन पेड़ को बायजबरन गांव के ही मंटू चौधरी, संटू चौधरी दोनो के पिता स्व लोटिश चौधरी के द्वारा विगत 2 मई से लगातार लगभग एक दर्जन कहूआ पेड़ को काट दिया गया। वही जब मैं जमीन पर गया तो दोनो भाइयों ने हथियार दिखाकर बोला की जान प्यारा है तो चुपचाप चले जाओ अन्यथा ग़ोली मार दूँगा।
भयवश वहां से भागकर खुद को बचाया हूँ। उधर मेरे जमीन पर लगे कहूआ पेड़ की कटाई जारी है। पीड़ित टुनटुन ने बताया के घटना के दूसरे दिन 3 मई को बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष से मिलकर आवेंदन के साथ मामले से अवगत कराते हुए दबंगो पर कार्यवाई करने की गुहार लगाया लेकिन बताया जा रहा है कि घटना के आलोक में दिए गए आवेंदन पर 15 दिन बाद भी बिहपुर थाना में केस दर्ज नही हुआ। पीड़ित के अनुसार बिहपुर थाना से मदद नही मिलता देख नवगछिया एसपी व एसडीपीओ से मिलकर आवेंदन दिया। लेकिन बताया गया कि एसपी को आवेंदन देने के बावजूद केस दर्ज नही होना बिहपुर पुलिस की घोर लापरवाही सामने आ रही है। पीड़ित टुनटुन ने पेड़ कटाई रोकने की गुहार एसपी से लगाया है। जबकि उक्त खाता खसरा का सारा कागजात पीड़ित के पास उपलब्ध है। लिखा है कि पेड़ कटाई नही रोका गया तो दबंगों के द्वारा सारी लकड़ियां गायब कर दी जाएगी। इस बारे में बिहपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा, की पुलिस मामले की जांच कर रही है।