बिहपुर: सोमवार से जारी तेज हवा और रिमझिम बारिश के कारण बिहपुर प्रखंड के नरकटिया-नन्हकार जमींदारी तटबंध पर बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। तटबंध की सुरक्षा के लिए विभागीय अधिकारी, डीएम, नवगछिया एसडीओ और जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तटबंध की सुरक्षा के लिए सजगता और सतर्कता बनाए रखना आवश्यक है, खासकर जलस्तर घटने के बावजूद। हाल ही में चक्रवाती आंधी-तूफान के कारण तटबंध के किनारे कई पेड़ उखड़ गए, जिससे नुकसान हुआ है।
गुरुवार को पूरे दिन बारिश के बावजूद, तटबंध के क्षतिग्रस्त हिस्सों को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारी तटबंध की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।