बिहपुर में हुआ अभिनंदन व रोड शो
भागलपुर में हिंदू स्वाभिमान यात्रा में होगें शामिल
नवगछिया। केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को भागलपुर में हिंदू स्वाभिमान यात्रा में शामिल होने के दौरान गुरूवार को वे बिहपुर एनएच 31 चौक पहुंचे। जहां बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस के काफिले के साथ रोड शो किया गया। वहीं बिहपुर स्थित एनडीए कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री का भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह रोड शो बिहपुर, बिक्रमपुर, सोनवर्षा, बभनगामा, अमरपुर, गौरीपुर, लत्तीपुर, तेलघी, खरीक, तुलसीपुर, ध्रुवगंज आदि गांव होते हुए 14 नंबर होकर भागलपुर सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ। इस दौरान बिहपुर विस क्षेत्र से बड़ी संख्या में इलाके के लोग कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
मौके पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो गौतम कुमार ने किया। वहीं केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह व त्रिषूल भी भेंट किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री एवं स्वामी जी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा का उद्देश्य है कि हिंदू बनकर संगठित रहिए, जातियों में न बंटिए क्योंकि हम जितना बंटेगे उतना कमजोर व निर्बल होगें। श्री सिंह ने कहा, तेजस्वी यादव ने यात्रा निकाला, प्रशांत किशोर ने यात्रा निकाला, किसी के पेट मे दर्द नहीं हुआ। हमारी यात्रा हिंदुओ की यात्रा है। मै आपके सामने कसम खाता हूँ, राजनीत जैसे मंदिर मे जाते हैं। जैसे जूता चप्पल जात पात उतारकर भगवान के पास जाते हैं उसी तरह मै इस यात्रा मे जाती पाती सबको उतार कर आया हूँ। सारे हिंदूओ को एक करने के लिये अगर आप मुझे साथ दीजियेगा तभी हम इस यात्रा को आगे ले जा पाएंगे और मै दूसरा आग्रह करने आया हूँ, कल भागलपुर मे आये हम इस यात्रा को जिला स्कूल से शुरू करेंगे हाथ उठाकर समर्थन दे। भागलपुर से निकलकर नवगछिया होते हुए दूसरे दिन कटिहार फिर कटिहार होते हुए पूर्णिया जाएगी।
पूर्णिया से अररिया और फिर किशनगंज जाएगी लेकिन एक राजनैतिक दल के विधायक होने के बाद भी चाहे मै सांसद हूँ चाहे ये विधायक हैं मै ऐसे हिन्दू हृदय सम्राट के रूप मे इंजीनियर शैलेंद्र को कोटिशः धन्यवाद कहता हूँ। स्वामी दीपांकर जो उत्तर प्रदेश के पश्चिम मे पैदा हुए। इनकी माता ने वाल्यावस्था मे हिन्दीत्व को रक्षा के लिए गुरुजी को दे दिया और आज दीपांकर स्वामी भिक्षायात्रा मे निकले हैं मै आप सबों से कुछ मांगने आया हूँ। वहीं मांगूंगा, दीपांकर स्वामी को दिया हैं। लोग पूछते हैं ये यात्रा क्यों निकाल रहे हैं बिहार के सौहार्द को बिगाड़ने के लिये अब ये यात्रा मेरे मन मे 2015 से रोज विचलित हो रहा था। वो कहानी भी मै बताऊंगा क्या मै पैदा लिया तो क्या मंत्री बनकर पैदा हुआ, मंत्री बनके पैदा नहीं ना लिया। मै एमपी एमएलए बनकर पैदा नहीं ना लिया। मै पैदा हुआ हिंदु बनकर, हिंदु के लिये पैदा हुआ हूँ, अगर जरूरत पड़े तो मै सबकुछ छोड़ सकता हूँ लेकिन अपने कार्यक्रम को नहीं छोड़ सकता हूँ। विद्यायक ई शैलेन्द्र ने कहा कि बंटोगे तो कटोगे। हिंदुत्व को रक्षा के लिए जान भी देना पड़े देंगे। उन्होंने हिंदुओ से संगठित रहने की अपील की साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बारे में हिंदू शेर पुत्र को हिंदुरक्षक बताते हुए कहा, आज हिंदुत्व के लिए इस राष्ट्र के लिए इस युग का राम पैदा लिया है। जिसके नाम से कांपता है अपराधी, थर्राता है आतँकवादी।