


बिहपुर – मंगलवार को लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बिहपुर के नन्हांकार गंगा घाट सहित सभी घाटों पर छठव्रती महिलाओं सहित श्रधालुओं का तांता लगा रहा. वहीं छठव्रती ने पूरी नेम निष्ठा के साथ अरवा चावल, चने का दाल व कद्दू की सब्जी पूरे विधि विधान से पकाया.जिसे पूजन के बाद सपरिवार प्रसाद को ग्रहण किया गया.बुधवार को खरना के दिन छठ व्रती उपवास रखेंगी और शाम को खीर, पुड़ी व फल का भोग भगवान भास्कर को लगाएंगी. इसके बाद छठव्रती भोजन ग्रहण करेंगी.

