बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल को बनाया देशप्रेमी
बिहपुर प्रखंड के कन्या माध्यमिक विद्यालय नूतन सोनवर्षा में गुरुवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार की अगुवाई में केक काटने से हुई, जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर शिक्षक अमित कुमार, शिक्षिका रेणू कुमारी, शशिमाला कुमारी और रेखा कुमारी ने पंडित नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व ग्रामीणों से खूब तालियां बटोरी।
सामूहिक नृत्य में राधा, प्रज्ञा, नव्या, चाहत, पूर्णिमा, अक्षिता और तन्नू ने देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल तैयार किया। वहीं, नाटक के माध्यम से नव्या, आद्या, पायल, अक्षिता और संध्या ने बाल विवाह को न केवल अपराध, बल्कि सभ्य समाज के लिए कलंक बताया।
कार्यक्रम के अंत में प्रियम, सताक्षी, दुर्गेश, अनमोल और सन्नी ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रियम और सताक्षी ने भाषण, जबकि दुर्गेश, अनमोल और सन्नी ने कविता पाठ में अपनी श्रेष्ठता साबित की। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, और कार्यक्रम के समापन पर सभी ने इस खास दिन को मिलकर मनाया।