नवगछिया : डीएम के निर्देश पर सोमवार को बिहपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ तनु कुमारी ने सभी मुखिया के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने बताया कि आयु 70 वर्ष या उससे अधिक के लाभुकों जिनका पहले आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उनका भी अब आयुष्मान वय वंदन योजना से कार्ड फिर से बनेगा। इस योजना में प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अलग है, जिसमें प्रति परिवार पांच लाख रुपये का प्रावधान है।
बैठक में मुखिया उषा निषाद, सलाहुद्दीन, गुलजार खां, उमेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि बैजू राजा, शिवशंकर चौधरी सहित बिहपुर सीएचसी के बीसीएम शमशाद आलम भी शामिल थे। बीडीओ ने सभी मुखिया और जनप्रतिनिधियों से अपने पंचायतों में 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का आह्वान किया, ताकि वे सरकारी अस्पतालों या आयुष्मान से जुड़े निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकें। इसके लिए पंचायतों में कार्यपालक सहायक, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य उपकेंद्र के सीएचओ के माध्यम से कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।