नवगछिया : बुधवार शाम बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का एनडीए कार्यालय, बिहपुर में आगमन हुआ। इस मौके पर भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र के नेतृत्व में एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। मंत्री ने भी विधायक और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि बिहपुर में कार्यकर्ताओं का उत्साह और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य यह सुनिश्चित करते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार पुनः कमल खिलेगा। मंत्री ने एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारियों में पूरी ऊर्जा के साथ जुटने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष पूरी तरह मुद्दाविहीन और हताश हो चुका है। कार्यक्रम के दौरान बिहपुर के विधायक ई. शैलेंद्र ने जानकारी दी कि गुरुवार को राज्यसभा सांसद और बिहार भाजपा के सह प्रभारी दीपक प्रकाश तथा क्षेत्रीय प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी भी एनडीए कार्यालय बिहपुर पहुंचेंगे।
सम्मान समारोह का संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता प्रो. गौतम कुमार ने किया। इस अवसर पर भाजपा के विधानसभा संयोजक दिनेश यादव, कुमार गौरव, प्रभुनंदन चौधरी, अजय उर्फ माटो, कन्हैया झा, लालमोहन, सदानंद मंडल, नीतेश चौधरी, सौरव कुमार, शुभम कुमार समेत बड़ी संख्या में एनडीए नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।