

बिहपुर : शुक्रवार को बिहपुर मोहर्रम कमेटी के सभी सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय लवकुश से बिहपुर इमामबाड़ा और मंजिलगा की भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए आवेदन दिया। हालांकि, अंचलाधिकारी लवकुश कुमार कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। उन्होंने दूरभाष पर मीटिंग का हवाला देते हुए बाहर होने की जानकारी दी। इस पर आवेदन बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित को सौंपा गया।
मोहर्रम कमेटी के सदस्य जावेद खान ने कहा कि इमामबाड़ा और मंजिलगा की भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है, और इस मुद्दे पर कई बार अंचलाधिकारी से अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
कमेटी के अन्य सदस्य मो. इबरार आलम ने कहा कि कुछ दिन पहले अंचलाधिकारी ने 6 मार्च को भूमि का मापी कराने की बात कही थी, लेकिन मापी के दिन भी अंचलाधिकारी नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे अंचलाधिकारी का घेराव करेंगे। इस मौके पर कमेटी के सचिव मोहम्मद इबरार आलम, जावेद खान, प्रवक्ता अहमद हुसैन मतवाला, खजांची मोहम्मद सरफराज, उपाध्यक्ष अजहरुद्दीन उर्फ अफरोज, वाजिद अली समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।