नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड आरामिल के पास अपराधियों द्वारा लत्तीपुर निवासी दिनेश झा से हुई चार लाख के लूट की घटना दिनेश की मणग्रंथ कहानी थी. पुलिस पूछताछ में पूरी कहानी सामने आई है. इस संदर्भ में बिहपुर पुलिस ने एसपी सुशांत कुमार सरोज को दिनेश झा के द्वारा बिहपुर थाना में झूठा लूट कांड अंकित कराने की रिपोर्ट भी लिखित रूप से किया. दिनेश झा ने पुलिस पूछताछ में लूट घटना को झूठ बताते हुए यह स्वीकार किया है कि पूरी कहानी मणग्रंथ थी.
इस संदर्भ में उन्होंने बिहपुर पुलिस को लिखित भी दिया है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि बिहपुर में हुए चार लाख की लूट की घटना झूठी घटना थी. उन्होंने कहा कि लत्तीपुर निवासी दिनेश झा के द्वारा बिहपुर थाना में थाना कांड संख्या 101/21 दर्ज कराया था. जिसमे उन्होंने बताया था कि शुक्रवार की सुबह अपने साला भवानीपुर ओपी के चकरामी निवासी नवीन झा से दो लाख रुपये लिए थे. फिर साइकिल से बिहपुर इलाहाबाद बैंक में जाकर एक लाख 98 हजार की की निकासी की.
पैसे को साइकिल के कैरियर में रख कर घर लौट रहा था. इस दौरान स्टेशन रोड आर मील के पास दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने साइकिल से चार लाख रखा झोला छीन कर भाग गया. एसपी ने कहा कि घटना के अनुसंधान के क्रम में स्थल के पास लोगों से पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई कि किसी ने भी प्रत्यक्ष रूप से इस घटना को नहीं देखा है। जबकि वहां पर बहुत सारे लोग आए गए थे. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दिनेश झा के साले नवीन झा से भी पूछताछ की.
नवीन झा द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को दिनेश झा उनसे मिलने नहीं आए थे. उन्होंने उसे दो लाख रुपये भी नहीं दिए हैं. पुलिस द्वारा दिनेश झा से गहराई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 28 मार्च को उनकी बेटी का तिलक कार्यक्रम निर्धारित है. इस कार्यक्रम में होने वाले खर्च से बचने के लिए चार लाख लूट लिए जाने की बात की जानकारी को फेलाया.
ताकि बेटी के ससुराल पक्ष के लोग रुपए लूट लिए जाने की बात जानकर इस से सहानुभूति रखते हुए तिलक एवं शादी का कार्यक्रम सादे समारोह में संपन्न कराएं. एसपी ने कहा कि तिलक कार्यक्रम में होने वाले खर्च से बचने के लिए दिनेश उठाने चार लाख लूट लिए जाने की बात का झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई है.