बिहपुर- मंगलवार को बिहपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 13 पदों पर मतदान संपन्न हो गया.मतदान के लिये प्रखंड कार्यालय परिसर में छह बूथ बनाए गये थे. जिस पर सुबह से मतदाताओं की कतार लग गई थी.दिनभर हो बारिश के बीच मतदान के लिये लोगों में खासा उत्साह देखा गया.वही बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर से निकल कर अपने मत का प्रयोग किया.
मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 1अध्यक्ष ,1 कोषाध्यक्ष सह मंत्री और 11कार्यकारिणी सदस्य के लिये कुल 2252 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.ज्ञात हो की कुल मतदाताओं की संख्या 3834 हैं।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया 58.74 प्रतिशत मतदान हुआ हैं .
उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेडक्वाटर डीएसपी सुनील कुमार ,एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने जायजा लेते रहे.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ,दरोगा रमेश कुमार एवं जमादार सतेंद्र सिंह आदि सक्रिय रहे. ईकिसान भवन वाले बूथ पर कुछ समय के लिये आपस में झड़प के बाद अफ़रातफ़री का माहौल वन गया था। पर पुलिस ने स्थिति को फौरन काबू कर लिया.