बिहपुर के नन्हकार गांव के समीप एनएच 31 सड़क के पास स्टेट बोरिंग के समीप बुधवार को दिन के दस बजे लोगों एक शव को देखा।शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई.लोगों ने सूचना पुलिस को दिया.वही सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,दरोगा रमेश कुमार ,जमादार सतेंद्र सिंह ,पीएसआई बिट्टूकुमार कमल ,उमाशंकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.वही मृतक की पहचान हरिओ वार्ड नंबर दस निवासी शिवनंदन साह 60 वर्ष के रूप में हुआ.बदमाशों ने शिवनंदन के सीने में गोली मार दिया था.जिस कारण वही उसकी मौत हो गई।
मृतक केशरीर पर और भी जख्म दिख रहे थे.घटनास्थल पर पुलिस को देशी कट्टा दो भाग में टूटा हुआ मिला.शिवनन्दन सह टोटो चला कर गुजारा करते थे.मृतक के पुत्र गुलशन ने बताया पिताजी मंगलवार की शाम टोटो लेकर निकले थे.उनके मोबाइल पर फोन किया जा रहा था. पर वो फोन नही उठा रहे थे।मृतक साफ छवि वाला था.उसको किसी से कोई दुश्मनी नही था.वही करीब रात्रि के एक बजे एन एच 31पर पुलिस को टोटो मिला था.पुलिस ने काफी खोजबीन किया पर किसी का कुछ पता नही चलने पर टोटो को थाने ले आई थी.
वही सूचना पर एस डीपीओ दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंच कर मृतक के पुत्र से जानकारी लिये. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया .इस हत्या के बाबत पूछने पर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया की पुलिस को गश्ती के दौरान पुलिस को लावारिस टोटो मिला था. जिसका लाइट जल रहा था.लेकिन खोजबीन के बाद चालक का पता नही चलने पर पुलिस टोटो को थाने ले आई थी.परिजनों के द्वारा किसी से दुश्मनी की बात भी नही कही जा रही हैं.पुलिस हत्या से जुड़ी हर एंगल पर जांच कर रही हैं.
परिजन रो -रो कर बेहाल
प्रतिनिधि बिहपुर – जैसे ही टोटो चालक शिवनंदन साह की हत्या की खबर परिजनों को मिली.परिजन रो -रो कर बेहाल हो गये.मृतक पत्नी इंदु देवी व किशन ,रौशन और गुलशन दहाड़मार कर रोने लगे।वही गांव सेबड़ी सांख्य परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये.पुलिस नेशव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.