


बिहपुर – कटिहार -बरौनी रेलखंड पर बिहपुर रेलवे स्टेशन और पश्चिमी केबिन के बीच सुबह करीब आठ बजे कटिहार से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक 14 वर्षीय लड़की ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.इस घटना की सूचना पर रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल लड़की को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा.जहां लड़की की पहचान बिहपुर निवासी हेमाल की पुत्री काजल खातून के रूप में हुई.वहीं घायल लड़की की प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
