बिहपुर – बिहपुर अवर निबंधन कार्यालय में सोमवार से जमीन की खरीद -बिक्री वालों को फ्री बस सेवा रजिस्ट्री शटल सेवा की शुरुआत हो गई.अवर निबंधक कृष्ण मोहन जायसवाल ने बताया की रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा बस सेवा की सुविधा निबंधन कराने ऑफिस आने वाले लोगों को बिचौलियों से बचाने की है।यह सुविधा उन्हें मिल सकेगी जो मॉडल डीड यानी ऑनलाइन रजिस्ट्री कराएंगे.बिहपुर अवर निबंधन कार्यालय के लिये रजिस्ट्री शटल बस सेवा रंगरा से 8:30 बजे खुलेगी और.
मकनपुर ,नवगछिया,जीरोमाइल ,खरीक ,बिहपुर ,नारायणपुर से बिहपुर ऑफिस पहुंचेगी।यह फ्री बस सेवा है.यह एक माह के ट्रायल पर सेवा है.निबंधन कार्यालय का एक कर्मी बस में मौजूद रहेगा.जो पहचान करेगा की बस में आने वाले लोग जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े हुये है.निबंधन कार्यालय में उनका दस्तावेज तैयार कर जल्द जमीन की रजिस्ट्री कराने की व्यवस्था है.वाहनों की परिचालन की नियमित निगरानी भी की जाएगी.