बिहपुर – महादलित , दलित , अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन जनशिक्षा निदेशालय के द्वारा रविवार को आयोजित किया गया।जिसमें 15 से लेकर 45 वर्ष तक की नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया . महापरीक्षा में कूल 680 महिलाओं ने पंजीयन कराया था. वही सभी सीआरसीसी में 619 महिलाओं ने भाग लिया एवं 61अनुपस्थित रहे.जिसमें महादलित 334 , दलित 172 व अल्पसंख्यक 113 महिलाएं शामिल हुई।
वहीं परीक्षा के लिये कूल 9 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था ।जिसमें राजकीय मवि गौरीपुर ,मध्य विद्यालय लत्तीपुर, मवि बभनगामा, कन्या मवि सोनवर्षा, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी बिहपुर, मवि मड़वा, मवि झंडापुर, मवि हरिओ महेशपुर शामिल था.जिसमें शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के आरिफ हूसैन, शहनाज खातून, नागेश्वर रजक, अभिनंदन रजक, गोविंद रजक, मोहम्मद फरीद, चंदनी प्रवीण, अब्दुल कादिर, प्रेमलता कुमारी ,तबरेज आलम ,कल्पना देवीआदि सक्रिय दिख रहे थे .