बिहपुर- बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर वार्ड नंबर 6 में ग्रामीण पीसीसी सड़क पर नाले व बारिश के पानी से जलजमाव एक बड़ी समस्या है.साल के कई महीनों तक इस सड़क पर जलजमावरहता है।जो पानी काला व दुर्गंध युक्त है.जिस कारण यहां आसपास के रहने वाले लोगों नारकीय जीवन जीने को विवश है.यह पीसीसी सड़क टेढ़ी बाजार ,हटिया ,बिहपुर थाना व सरकारी अस्पताल को जोड़ती है.इस जलजमाव से करीब दो हजार से अधिक लोग पीड़ित है.इस गंदे पानी के कारण लोगों को स्किन की कई बीमारियां भी हुई है.
वहीं स्थानीय निवासी वार्ड सदस्य शमशेर राइन ,सुमन कुमार साह ,शमशाद राइन ,मोहम्मद सजीर ,मोहम्मद सोहेल राइन ,मोहम्मद सलामत आदि ने हमलोग इस जलजमाव की समस्या से काफी परेशान है.कुछ अतिक्रमणकारीयों द्वारा सरकारी गड्डे का अतिक्रमण कर लिया गया है।नाले भर गये है.आये दिन साइकिल सवार ,बाइक सवार व अन्य लोग नाले ने गिरकर जख्मी होते है।तेज बारिश होने पर लोगों के घरों में नाले का पानी घुस जाता है.इस समस्या के समाधान का कोई पहल नही करता है।अगर जल्द इस जलजमाव की समस्या का निदान नही किया तो हमलोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.