बिहपुर – प्रखंड में दुर्गापूजा भक्तिभाव एंव हर्षौल्लास से मनाया जा रहा है .शारदीय नवरात्र को लेकर इलाका दुर्गा सप्तशती के पाठ से गुंजायमान हो रहा है.सुबह -शाम मंदिरों में बज रहे भक्ति गीतों से महौल भक्तिमय बन गया है.वहीं गुरुवार को मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा व आराधना श्रद्धालुओं ने विधि विधान से किया.वहीं मड़वा , बिहपुर , दयालपुर , मिल्की , झंडापुर ,
औलियाबाद की महिला व युवती माता के मंदिर में संध्या दीप एंव आरती कर रही है.उधर बिहपुर इंजिनयरिंग दुर्गा मंदिर में मेले के आयोजन को भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है ।यहां सात पूजा को मंदिर के पट खुल जाएंगे.जिसको लेकर सभी तैयारियां अब अंतिम चरण में है . महिलाओं व युवतियों ने मंदिर आकर संध्या दीप जलकर आरती भी किया एंव माता के गीत भी गाए.