बिहपुर – प्रखंड में शारदीय नवरात्र हर्षौल्लास एंव धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस दौरान माता मंदिर से निकलने वाले दुर्गासप्तशती के पाठ से इलाका भक्तिमय हो गया है.शनिवार मां छठे स्वरूप कात्यायनी की विधिविधान पूर्वक पूजन किया.वहीं रविवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि के पूजन के साथ ही माता के मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे।पट के खुलते ही माता के दर्शन व पूजन को श्रद्धालुओं कि जनसैलाब उमड पड़ेगा.
वही मंदिर व मेले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर पूजा कमिटी के साथ -साथ पुलिस भी सक्रिय दिख रही हैं.वही प्रखंड के बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग ,विक्रमपुर , मडवा , मिल्की, बभनगामा ,दयालपुर , जयरामपुर , नरकटिया व लत्तीपुर आदि में मां के मंदिरों में महिलाएं एवं युवती संध्या दीप जला रही हैं.वही बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गा स्थान में हर साल की तरह इस साल भी बंगला ढाक की थाप पर माता की संध्या आरती की जायेगी.जिसे देखने के लिए इलाके के बड़ी संख्या में लोग जुटते है.