बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित प्राचीन व सिद्धपीठ के नाम से प्रसिद्ध मां वाम काली की पूजा को लेकर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में पूजा महासमिति कार्यकरिणी की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता पूजा महासमिति की अध्यक्षा सह पंचायत की मुखिया अरुणा देवी ने किया.बैठक में पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव कुमार शर्मा , रामजानकी ठाकुरवाडी के महंथ नवल किशोर दास व प्रधान पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया कि मां कि प्रतिमा 24अक्टूबर को.
अपराह्न 4 बजे पिंडी पर स्थापित होगी एवं 25 अक्टूबर के सुबह दस बजे मां कि प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय थाना घाट में होगा.वहीं मेले लगने से लेकर मेला समापन तक के व्यवस्था पर चर्चा की गई।लोगों ने पूजा व मेला संचालन को लेकर अपने -अपने सुझाव दिये.बैठक में क्षतिग्रस्त हो चुके शेषनाग की प्रतिमा को हटा कर नया प्रतिमा बनाया जाएगा और प्रतिमा बनने की जगह चादर लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया.
वही बैठक में पूजा व मेला संचालन को लेकर सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा भी किया गया.साथ ही इस वर्ष होनेवाले पुजा के सुचारु संचालन को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।इस बैठक धीरेन्द्र चटर्जी , किशोर मेहता , मुखिया मनोज लाल ,शम्भूनाथ मिश्रा ,प्रदीप सिंह ,सरपंच अशोक गौस्वामी ,प्रमोद सिन्हा ,पुर्नेंदु वर्मा ,नंदू मंडल , शोमनाथ झा ,समेत बड़ी संख्या में सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.