


बिहपुर – गुरुवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज बिहपुर पहुंच कर लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर घाट का निरिक्षण किया.इस दौरान नन्हकार -जयरामपुर गंगा घाट और हरिओ कोसी त्रिमूहान घाट पर भी पहुंचे. एसपी ने लोगों से सुरक्षित छठ मानने का अपील किया.इस दौरान कहा गया की गंगा का पानी बढ़ गया है.वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को घाट किनारे खतरनाक घाट का बोर्ड लगाने एवं बेरकेटिंग कराने का भी निर्देश दिये.इस मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,नदी थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ,दरोगा मनोज चौधरी आदि मौजूद थे.
