मंदिर से विसर्जन घाट तक लोगों की लंबी -लंबी लगी थी कतारें
बिहपुर – बिहपुर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ एवं शक्तिस्थल के नाम से विख्यात मां वामकाली समेत ,कसेरा टोला ,ब्राह्मण टोला , मंडल टोला एवं बिहपुर इंजिनयरिंग के मां वामकाली का वैदिक रीति रिवाज़ में परम्परागत तरीके से मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को बिहपुर थाना घाट सरोवर में किया गया।मां वामकाली प्रतिमा विसर्जन रथ की अगुआई प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा व संचालन सोमनाथ झा ने किया .वही महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बूढे सभी की आंखें नम थी ,सबों ने नम आंखों से मातारानी को विदा किया और अगले वर्ष उन्हें जल्दी आने को कहा।
इस दौरान पूरा क्षेत्र काली , काली , जय मां काली के जयकारों से गूंजता रहा।विसर्जन शोभा यात्रा में मंदिर से लेकर विसर्जन घाट तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया था।वहीे प्रतिमा विसर्जन के दौरान मां वामकाली पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा समेत महंत नवल किशोर दास,डॉक्टर राजकिशोर मेहता ,सरपंच अशोक गोस्वामी ,शंभूनाथ मिश्रा,नंदलाल मंडल ,पुर्नेन्दु वर्मा ,देबाशीष उर्फ मिंटू शर्मा समेत सैकड़ों ग्रामीण नवयुवक की सक्रिय भागीदारी रही।इस दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत दरोगा रामप्रवेश राम , दिपिका जूही , मोहम्मद एजाज रिजवी एवं महिला एवं पुरुष पुलिस बल के जवान सक्रिय दिखाई दे रहे थे.वही विसर्जन घाट पर गोताखोर भी तैनात थे.