


बिहपुर – सोमवार को बिहपुर प्रखंड के 148 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिये चावल का उठाव करवाया गया।श.बिहपुर बाल विकास परियोजना के प्रधान लिपिक राजेश राय ने बताया की 144 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये 5 क्विंटल 35 किलो एवं 4 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिये 3 क्विंटल 15 किलो अरवा चावल का उठाव करवाया गया।जो तीन माह का चावल है.
