बिहपुर – सोमवार को दिनभर धूप नही खिलने से कड़कड़ाती ठंढ का असर देखा गया.इस दौरान लोग अपने -अपने घरों में दुबके रहे. लोग जरूरी कम के कारण ही बाहर निकले.वहीं इलाके के लोग ठंढ से बचाव को लेकर अलाव के सहारा लेते नजर आये. बाजारों में आम दिनों के मुकाबले कम लोग ही नजर आये।वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुये बिहपुर बाजार में दो जगहों डाकबंगला चौक व स्टेशन गोलंबर चौक पर प्रशासन के द्वारा अलाव का व्यवस्था किया है।
बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया जरूरत के मुताबिक और जगहों पर भी अलाव जलाया जाएगा.वहीं बिहपुर बाजार में खुर्शीद आलम के द्वारा सोमवार को बाजार में आग की व्यवस्था की गई थी.वहीं बिहपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार ने बताया की बढ़ती ठंढ को देखते हुये लोगों को सलाह देते हुये कहा जरूरी काम हो तो ही घर से निकले।गर्म पानी व खाना का ही सेवन करें।गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकले.ठंढ से बचाव को लोग दिनभर अलाव सेंकते नजर आये.