5
(1)

बिहपुर – रविवार को प्रखंड के विभिन्न सीआरसीसी में महादलित -दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग के महिला शिशिक्षुओं के लिए बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया। प्रखंड में कुल 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई. बिहपुर प्रखंड को कुल 680 शिशिक्षुओं का लक्ष्य दिया गया था।जिसमें महादलित 352, दलित 188, अल्पसंख्यक 140 को उपस्थित होना था.680 शिशिक्षुओं का पंजीकरण कराया गया।

प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर कुल 621 शिशिक्षुओं ने परीक्षा में भाग लिया. जिसमें महादलित 336 दलित 172 अल्पसंख्यक 113 शामिल हुई। 59 महिला अनुपस्थित रही।वहीं एसआरपी सह केआरपी जिज्ञाधर जिग्र ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. विभिन्न केंद्रों पर सक्रिय तालिमी मरकज के आरिफ हुसैन, अभिनंदन कुमार रजक, सहनाज खातून, प्रेमलता देवी, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद जहांगीर आलम, विनोद चौधरी, मोहम्मद तबरेज आलम, अब्दुल कादिर, चंदनी परवीन, कल्पना कुमारी ,गोविंद रजक, अभिनंदन रजक आदि का इस बुनियादी साक्षरता परीक्षा में सक्रिय दिख रहे थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: