बिहपुर – बुधवार को सोनवर्षा में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती धूमधाम से मनाई गई.इस मौके पर भाजपाइयों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।वही वक्ताओं ने कहा डाॅ मुखर्जी का जन्म कोलकाता में 6 जुलाई 1901 को एक भरा पूरा परिवार में हुआ था.
अगर देश के पास भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो कश्मीर का विषय चर्चा में नहीं आता.उन्होंने एक देश में दो निशान के विरोध में जम्मू कश्मीर में आंदोलन किया था.जिस प्रकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने खंड-खंड हो रहे देश को अखंड बनाया, उसी प्रकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।इस मौके पर अरुण चौधरी, भोला कुमार ,अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार ,कन्हैया ठाकुर, आशुतोष कुमार मिथिलेश चौधरी ,आलोक कुमार ,रोहन कुमार आदि मौजूद थे.