बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र ने जहांगीरपुर वैसी में विद्यालय निर्माण के लिए योजना विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने भागलपुर के डीएम व शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. विधायक जहांगीरपुर बैसी के राय टोला पहुंच जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की. उन्होंने कहा कि सुबह जब मैं खबर पढ़ रहा था, तो पृष्ठ पर देखा कि गोपालपुर विस क्षेत्र अंतर्गत जहांगीर बैसी पंचायत के बहेलिया टोला में चार किसान भाइयों ने सरकारी विद्यालय निर्माण के लिए अपनी जमीन महामहिम राज्यपाल को दे चुके हैं, फिर भी विद्यालय निर्माण के लिए न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और न विभाग के अधिकारी कोई सुध ले रहे हैं. इन लोगों को शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है सिर्फ जात की राजनीति करनी है. विद्यालय निर्माण के लिए मैंने अपने विधायक निधि से राशि देने का घोषणा की. गोपालपुर के विधायक सिर्फ मीडिया में सुर्ख़ियां बटोरना जानते हैं, उन्हें विकास से तो कोई लेना-देना तो है नहीं. जिस गोपालपुर की जनता ने आपको अपना वोट देकर विधानसभा का सदस्य बनाया आज आप उन्हीं की अनदेखी कर रहे हैं. आने वाले चुनाव में आपको जनता जरूर इसका जवाब देगी. मौके पर विधायक के साथ जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, सुबोध सिंह कुशवाहा व अन्य लोग मौजूद थे.