बिहपुर – बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा ने शुक्रवार को भागलपुर लोकसभा के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर भागलपुर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा को विजय बनाने के लिए चर्चाएं की. नारायणपुर प्रखंड में कांग्रेस नेता कुंदन यादव व प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया. भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर बिहपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही सरकार है धर्म की राजनीति करती है जबकि देश में युवा बेरोजगार हो रहे हैं. किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं.
देश में महंगाई चरम सीमा पर है शिक्षा, स्वास्थ्य कमर तोड़ रही है लेकिन केंद्र की सरकार इस मुद्दों पर बात नहीं करती है. अपने चुनावी सभा में कभी भी उन्होंने विकास की बात नहीं कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं और भागलपुर से लोकसभा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में जनता मतदान करें. ताकि भागलपुर से भारी मतों से विजय होकर दिल्ली संसद भवन पहुंचे और भागलपुर का जो समस्या है उसका निदान हो सके. मौके पर राजीव गांधी पंचायती जिला अध्यक्ष राधा कृष्ण, गौरव कुमर, गिरधर राय, जीप मोईन राईन, अशोक यादव, मो इरफान आलम, रोहित आनंद शुक्ला, मो फिरोज आलम, रणजीत राणा, मो अफरोज सहित काफी संख्या में कांग्रेस एवं महागठबंधन कार्यकर्ता उपस्थित थे.