बिहपुर: बिहपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष भूमि सर्वेक्षण के संबंध में एक महत्वपूर्ण आम सभा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। इस आयोजन में मड़वा पूरब पंचायत के शिविर में प्रभारी दिलीप कुमार, कानूनगो राम कुमार और विशेष सर्वेक्षण अमीन इमरान निशात विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभा में अधिकारियों ने भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया, उसके महत्व और इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद, मुखिया उषा निषाद और सरपंच महोदय की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सर्वेक्षण प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा।
ग्रामीणों ने सभा में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी समस्याओं व सवालों को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने सभी सवालों का संतोषजनक उत्तर दिया और भरोसा दिलाया कि भूमि सर्वेक्षण कार्य में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। सभा का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया गया।