बिहपुर: सोमवार को बिहपुर के कसेरा टोला छोटी मां काली मंदिर में ज्ञानदेव कुमार के संयोजन में मुकेश पोद्दार, सन्नी,अभीजित, राजेश,प्रिंस वर्मा,विवेक राज,रविंद्र,राजू,छोटू,शिखा कुमारी व मंजु कुमारी आदि समेत सैकड़ो मिला पुरूषों की उपस्थित थी।यहां सबों ने मंदिर के साथ रास्तों के दोनो तरफ को भी दीयों से सजा दिया था।लोगों के उत्साह व उमंग को देखकर सोमवार का नजारा कहीं से भी दशहरा व दीपावली से कम नहीं था।हलांकि सुबह से क्षेत्र के सभी गांवों के मंदिरों मं श्रद्धालू पूजा के लिए श्रद्धालूओं का जुटना शुरू हो गया था।लेकिन अयोध्या में12बजकर 30मिनट के बाद प्राण प्रतिष्ठा पूजन संपन्न होने के बाद बिहपुर समेत सोनवर्षा,मड़वा,झंडापुर,बभनगामा,गौरीपुर,अमरपुर,जयरामपुर,बिक्रमपुर व औलियाबाद समेत अन्य गांवों के मंदिरों में भीड़ बढ़ने लगा था।बिहपुर बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर में परमेश्वर साह,रंजीत सिंह,भोला साह,विकास कपूर,कुंदन गुप्ता,विक्की गुप्ता व चिकू आदि ने सामूहिक प्रार्थना किया।पूजा के साथ साथ पूरे प्रखंड के लगभग सभी गांवों में कीर्तन भजन व भजन संध्या पूरे दिन से देर शाम तक आयोजित हुआ
बिहपुर प्रखंड में धूमधाम से मना रामलला का प्राणप्रतिष्ठा उत्सव ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर January 23, 2024Tags: Bihpur parkhand me