


बिहपुर के सोनवर्षा दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी चंदन कुमर को बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया । चंदन का अपराधिक इतिहास रहा है ।

चंदन पर मड़वा निवासी नवगछिया कोर्ट के वकील प्रमोद राय की हत्या का भी आरोप है । चंदन के जेल का सफर लगातार बना रहता है । कुछ दिनो पूर्व में बड़ी योजना बना रहे चंदन के छोटे भाई बिट्टु उर्फ चमन को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसने प्रशासन को कई जानकारी दी जिसके आधार पर चंदन को गिरफ्तार किया गया है।

बीते तीन माह में चंदन और उसके चचेरे भाई कन्हैया के आपसी विवाद में कई बार गोलियां चल चुकी हैं । ऐसा माना जा रहा है चंदन की गिरफ्तारी के बाद एक बड़े खूनी संघर्ष को विराम लग गया है । इन दोनो के आपसी खूनी संघर्ष की वजह से सोनवर्षा गांव को बारुद पर बसे गांव की संज्ञा दी जाने लगी थी ।
